Friday, January 21, 2011

तुम तक जाना है मुझे

तुम तक जाना है
समय कटता नहीं,
विरह में जलता हूँ,
हसरत-भरी निगाहों से
देखता हूँ
सामने
सड़क के पार
जहाँ है तुम्हारा घर
हरियाली के बीच.

हमदोनों के घरों के बीच
है चिलचिलाती धूप
जेठ की दोपहरी की
हैं दरारों भरे सूखे खेत,
जहाँ चलते हैं
लू के बेरहम थपेड़े
गर्म हवाओं में बहता है
पानी का भरम.
दिखता है चारो ओर
पानी ही पानी ,
प्यास ही प्यास.
रास्ते लगते हैं
ठिठककर ठहरे हुए.

चाहत और दूरियां
चलती हैं साथ-साथ
एक-दूसरे के समानान्तर.
न दूरियां ख़त्म होती है
न ही मिलन की आस .

ख़ुशी बस इतनी सी है
तुम बस जाओगी
मेरी यादों में
एक तड़प बनकर.

तड़प
जो इंतजार करना सिखाता है,
औरों के लिए
जीना-मरना सिखाता है.

31 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  2. राजीव सुपुत्र
    आशीर्वाद
    आपकी कविता के भाव भावुकतापूर्ण भावनाओं से भरपूर स्टीक
    लिखते रहे
    कलम ठंडी ना होने पाए
    धन्यवाद
    आपकी गुड्डो दादी चिकागो से
    आपकी ब्लॉग डिलीट कैसे हो गई पढ़ कर दुःख हुआ हिम्मत ना हारिये
    भगवान भला करेंगे

    ReplyDelete
  3. तड़प

    जो इंतजार करना सिखाती है,
    औरों के लिए
    जीना-मरना सिखाती है.

    tadap maun bhi to kar jati hai n

    ReplyDelete
  4. इसी तड़प से तो धड़कनों को बल मिलता है।

    ReplyDelete
  5. Rajeev ji....Apka ye Rachna bahut pasand aayi. Apko Shubhkaamnayen.

    ReplyDelete
  6. Rachana Dixit
    to me

    आदरणीय राजीव जी,
    आपके नए ब्लॉग पर प्रतिक्रिया डालने का बहुत प्रयास किया पर वर्ड वेरिफिकेशन के चलते पोस्ट नहीं हो पा रहा है
    " सच ही है,तड़प तो होनी ही चाहिए यदि कुछ पाना है. तड़प है तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है"

    ReplyDelete
  7. वेलकम बैक...
    कविता बहुत अच्छी है... हमेशा की तरह...
    बधाई...

    ReplyDelete
  8. इंतजार के पल और सब्र का फल मीठा होता है, यानि दोनों हाथ में लड्डू. शब्‍द पुष्टिकरण की बाधा हटाने के बारे में कृपया विचार करें.

    ReplyDelete
  9. आदरणीय राहुल सर , रविन्द्र रवि जी , प्रवीण पाण्डेय जी ,विरेन्द्र सिंह चौहान जी ,आदरणीया गुड्डोदादी, रश्मि प्रभा दीदी, रचना दीक्षित जी, पूजा जी मेरे ब्लॉग पर आकर मेरा मनोबल बढ़ने केलिए ह्रदय से आभार.

    ReplyDelete
  10. तड़प
    जो इंतजार करना सिखाता है,
    औरों के लिए
    जीना-मरना सिखाता है !

    बहुत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  11. कविता बहुत अच्छी है...

    ReplyDelete
  12. शुभकामनाएं इस नए ब्लॉग के लिए।
    कविता तो सीधे दिल में उतरती है। निम्न पंक्तियां बेहद पसंद आई
    चाहत और दूरियां
    चलती हैं साथ-साथ
    एक-दूसरे के समानान्तर.
    न दूरियां ख़त्म होती है
    न ही मिलन की आस .

    ReplyDelete
  13. vandana gupta
    to me
    ओह, बहुत ही तड़प भर दी है ............क्या बात है ?

    ReplyDelete
  14. naye blog ke liye shubhkaamna ! yah kavita adbhud prabhav chhodti hai..

    ReplyDelete
  15. very nice poem Rajiv jee thanks for posting..

    ReplyDelete
  16. चाहत और दूरियां
    चलती हैं साथ-साथ
    एक-दूसरे के समानान्तर.
    न दूरियां ख़त्म होती है
    न ही मिलन की आस .

    बहुत सटीक प्रस्तुति..मर्मस्पर्शी भावों से परिपूर्ण..बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  17. तड़प

    जो इंतजार करना सिखाती है,
    औरों के लिए
    जीना-मरना सिखाती है.

    क्या बात है बहुत दिनों बाद आपका लिखा पढ़ने को मिला .आभार.
    मर्मस्पर्शी प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  18. राजीव जी, बहुत गहरी बात कह दी आपने। बधाई।

    मेल द्वारा सूचना के लिए आभार।

    ---------
    सचमुच मुकर्रर है कयामत?
    कमेंट करें, आशातीत लाभ पाएं।

    ReplyDelete
  19. tadapti hui post...:D

    dil khush ho gaya...

    ab mera blog bhi gayab ho rakha hai, comment dene ka mood hi nahi kar rha......:(

    ReplyDelete
  20. चाहत और दूरियां
    चलती हैं साथ-साथ
    एक-दूसरे के समानान्तर.
    न दूरियां ख़त्म होती है
    न ही मिलन की आस .

    बहुत सुंदर रचना है। खासकर ये पंक्तियां बहुत अच्छी लगीं....

    ReplyDelete
  21. चाहत और दूरियां
    चलती हैं साथ-साथ
    एक-दूसरे के समानान्तर.
    न दूरियां ख़त्म होती है
    न ही मिलन की आस .

    tadap n ho to zingagi kaisi !
    sundar bhaw !

    ReplyDelete
  22. आपकी रचना अच्छी लगी...आगे भी ऐसी रचनाएं पढ़ने को मिले इसलिए आपका ब्लॉग फॉलो कर लिया...

    ReplyDelete
  23. सुन्दर और प्रभावशाली कविता .

    ReplyDelete
  24. BEAUTIFUL POEM.

    गणतंत्र दिवस की आपको भी हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  25. सुन्दर और प्रभावशाली कविता|
    गणतंत्र दिवस की आपको भी हार्दिक शुभकामनायें|

    ReplyDelete
  26. खूबसूरत और भावपूर्ण प्रस्तुति..!!

    ReplyDelete